लव स्टोरी में रुकावट के चलते प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और पुलिस को धोखा देने के लिए हत्या को एक सड़क हादसे का रूप दे दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, और पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बन चुकी है।

महिला ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर की हत्या

यह मामला 24 जनवरी 2025 का है, जब गौरव नामक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच के अनुसार, मृतक गौरव की पत्नी प्रीति के अपने भांजे निमेश के साथ अवैध संबंध थे। प्रीति और निमेश की इस लव स्टोरी में गौरव रुकावट बन गया था। इस वजह से दोनों ने मिलकर गौरव की हत्या करने की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि प्रीति ने अपने पति गौरव का गला घोंटकर हत्या की और इसके बाद शव को सड़क पर रखकर दुर्घटना का नाटक किया। 30 जनवरी 2025 को प्रीति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि गौरव की मौत एक सड़क हादसे में हुई है।

यह भी पढ़ें: विश्व के लिए खतरें की घंटी... साइंटिस्टों ने की भविष्यवाणी, मचेगी तबाही

हत्या को हादसा बनाने की कोशिश

प्रीति ने यह नाटक इस उद्देश्य से रचा था कि पुलिस को उसके पति की हत्या का कोई सुराग न मिले। लेकिन, पुलिस की गहरी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी सच्चाई सामने ला दी। रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि गौरव की मौत किसी सड़क हादसे से नहीं बल्कि गला घोंटने के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रीति की कॉल डिटेल्स की जांच शुरू की और मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने किया खुलासा और की गिरफ्तारी

पुलिस ने जब प्रीति, उसके भांजे निमेश और उसके दोस्त तरुण से पूछताछ की, तो यह बात सामने आई कि ये तीनों मिलकर हत्या के दोषी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयोग की गई कार, मोबाइल, तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "यह एक बेहद जघन्य अपराध था। हत्या के बाद आरोपी महिला ने एक झूठी कहानी रच कर पुलिस को धोखा देने की कोशिश की थी, लेकिन हमारी तफ्तीश के दौरान सारी सच्चाई सामने आ गई।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News