पति ने पत्नी को किया ब्लैकमेल, निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर की लीक

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद के मेमनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें 21 वर्षीय एक महिला ने अपने पति पर ब्लैकमेल और ऑनलाइन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दीं, जिससे उसकी बदनामी हुई। इस घटना से परेशान होकर महिला ने शुक्रवार को घाटलोदिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, और पुलिस ने अब पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

पति का उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना

महिला के अनुसार, उसकी शादी एक साल पहले हुई थी और शादी के बाद वह अपने पति के साथ वडोदरा के एक गांव में रहने लगी थी। यहां उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। महिला ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी पीठ और छाती पर गंभीर एलर्जी हो गई, जिससे शरीर पर फफोले पड़ने लगे। इस वजह से वह ससुराल छोड़कर अपने माता-पिता के पास वापस आ गई। हालांकि, पति से वीडियो कॉल के माध्यम से उसका संपर्क बना रहा। एक बार जब पति ने उसकी सेहत को लेकर चिंता जताई, तो महिला ने वीडियो कॉल पर अपना शरीर दिखाकर बताया कि उसकी एलर्जी ठीक हो रही है। अब महिला को शक है कि उसके पति ने बिना उसकी अनुमति के इस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था।

तलाक की मांग पर पति ने बदनाम करने की धमकी दी

महिला ने बताया कि जब उसने ससुराल लौटने से इंकार किया और तलाक की मांग की, तो उसके पति ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जनवरी के पहले सप्ताह में उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए, जिससे उसकी सोशल मीडिया छवि खराब हो गई और उसे बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने किया केस दर्ज, मामले की जांच जारी

महिला ने पति के धमकियों और अपमान से परेशान होकर आखिरकार पुलिस का सहारा लिया। घाटलोदिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और उनकी निजता के मामलों को लेकर एक और सवाल खड़ा करती है। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि किसी के साथ भी निजी तस्वीरें और वीडियो साझा करने से पहले पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए। साथ ही, अगर कोई धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति पैदा होती है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर
चाइल्डलाइन इंडिया – 1098
गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं – 1094
महिला हेल्पलाइन – 181
राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112
हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170
पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News