Champions Trophy 2025: भारत के इस खिलाड़ी से क्यों डरते हैंं केएल राहुल? खुद ही किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 04:54 PM (IST)

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने क्रिकेट करियर के कुछ रोचक और दिलचस्प पहलुओं पर बात की। उन्होंने विशेष रूप से दो प्रमुख गेंदबाजों, मोहम्मद शमी और राशिद खान के बारे में अपनी राय और अनुभव साझा किए। आइए जानते हैं कि केएल राहुल ने इन दोनों के बारे में क्या कहा और क्यों ये गेंदबाज उनके लिए चुनौतीपूर्ण हैं।

शमी से डरते हैं केएल राहुल?

केएल राहुल ने इस इंटरव्यू में अपने संघर्ष और चुनौतियों के बारे में भी खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि नेट्स में कौन सा गेंदबाज उनका सामना करना नहीं चाहते, तो उन्होंने बेझिजक मोहम्मद शमी का नाम लिया। राहुल का कहना था कि शमी की गेंदबाजी इतनी घातक होती है कि नेट्स में उनसे बल्लेबाजी करना भी आसान नहीं होता। वह शमी की गेंदबाजी के बारे में काफी सख्त और गंभीर नजर आते हैं। शमी की गेंदों का सामना करते हुए बल्लेबाज को पूरी तरह से तैयार रहना पड़ता है।

रोहित शर्मा भी शमी के बारे में यह कहते आ चुके हैं कि नेट्स में शमी और भी खतरनाक हो जाते हैं। शमी की गेंदबाजी में वे बाउंसर फेंकते हैं, जो बल्लेबाज के लिए मुश्किल बन जाती हैं। शमी का एक खास अंदाज है, जिसमें वह पिच पर हरी घास देखकर बाउंसर का सामना कराते हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

राशिद खान ने उड़ाई रातों की नींद

केएल राहुल ने इंटरव्यू के दौरान एक और रोचक जानकारी दी। उनसे पूछा गया कि वह किस गेंदबाज का सामना करते हुए रातों को सो नहीं पाते हैं, तो उन्होंने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का नाम लिया। आईपीएल में केएल राहुल और राशिद खान के बीच कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं और राहुल के लिए राशिद की गेंदबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है। राहुल का कहना था कि राशिद की गेंदबाजी इतनी प्रभावी है कि वह उनकी नींद तक उड़ा देते हैं। उनकी स्पिन और कंट्रोल बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर है, खासकर टी20 क्रिकेट में जहां गेंदबाजों का संयम और सटीकता बेहद अहम होती है।

चैंपियंस ट्रॉफी पर केएल राहुल की नजरें

केएल राहुल फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देख फैंस खुश नहीं हैं। फिर भी, राहुल ने अपना ध्यान टीम की जीत पर केन्द्रित किया है और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन को लेकर वह उम्मीद से भरे हुए हैं। भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, और सेमीफाइनल में जगह पक्की हो चुकी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News