Radhika Yadav Murder Case में चौंकाने वाला खुलासा, पड़ोसी के दावे से केस में आया नया मोड़
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में हुई 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या अब एक साधारण घरेलू झगड़े से कहीं ज्यादा गंभीर और योजनाबद्ध साजिश का शक पैदा कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा था, लेकिन अब आरोपी पिता दीपक यादव के बयान और पड़ोसी द्वारा किए गए चौंकाने वाले दावे ने इस केस को एक नए और चौंकाने वाले मोड़ पर ला खड़ा किया है।
नाश्ता बना रही थी राधिका, तभी बरसाईं गईं गोलियां
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक यह हत्या गुरुवार, 10 जुलाई को सुबह करीब 10:30 बजे की है। राधिका यादव अपने घर के किचन में नाश्ता बना रही थी, तभी उसके पिता दीपक यादव ने उसकी पीठ पर चार गोलियां मार दीं। घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक-2, ब्लॉक-जी में हुई, जहां परिवार तीन मंजिला मकान में रहता था।
हत्या से पहले की पूरी प्लानिंग, पुलिस ने किया खुलासा
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई गुस्से में लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। दीपक यादव ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह कई हफ्तों से राधिका की शादी को लेकर परेशान था। हत्याकांड से ठीक पहले उसने आम दिनों के विपरीत दूध लाने का जिम्मा बेटे को दिया, ताकि वह घर पर राधिका के साथ अकेला रह सके। जैसे ही घर में कोई और नहीं था, उसने मौका देखकर राधिका पर गोली चला दी।
जाति से बाहर शादी को लेकर था पिता को एतराज़
पुलिस के मुताबिक राधिका अपनी पसंद के युवक से जाति से बाहर शादी करना चाहती थी, लेकिन दीपक यादव इसके सख्त खिलाफ था। यह बात राधिका के गांव वजीराबाद के एक पड़ोसी ने भी कही। उन्होंने बताया कि दीपक काफी पुराने ख्यालों वाला व्यक्ति है और वह किसी भी कीमत पर बेटी की अंतरजातीय शादी नहीं चाहता था।
पिता-पुत्री के बीच कई बार बहस हो चुकी थी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले कुछ हफ्तों में दीपक और राधिका के बीच कई बार तीखी बहसें हुई थीं। राधिका अपने फैसले पर अडिग थी लेकिन पिता को यह स्वीकार नहीं था। यह बढ़ते तनाव ने एक दिन बेटी की जान ले ली।