CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी:  ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर के लाखों छात्रों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट 2025 का रिजल्ट अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने स्कोरकार्ड को cuet.nta.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अगली चरण की प्रक्रिया यानी काउंसलिंग और एडमिशन की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

13 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून 2025 के बीच देश और विदेश में कई केंद्रों पर किया गया था। इस साल भी परीक्षा में छात्रों की भागीदारी जबरदस्त रही—करीब 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को दिया।

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
जो उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
-आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.ac.in पर जाएं।
-होमपेज पर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
-अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें।
-Submit बटन पर क्लिक करें।
-आपकी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

 स्कोरकार्ड में क्या जानकारी होगी?
CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड सिर्फ अंकों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि इसमें छात्रों के पूरे प्रदर्शन का विस्तृत विवरण दिया गया है:
-छात्र का नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर व व्यक्तिगत जानकारी
-सभी विषयों के रॉ मार्क्स, नॉर्मलाइज्ड स्कोर, और पर्सेंटाइल
-फोटो, सिग्नेचर, जन्मतिथि, श्रेणी (कैटेगरी), लिंग और क्वालिफाइंग स्टेटस

परिणाम कैसे तय हुए?
NTA ने पहले 17 जून 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिसके लिए आपत्तियां 20 जून तक ली गईं। इसके बाद वैध आपत्तियों को शामिल करते हुए अंतिम उत्तर कुंजी बनाई गई, जिस आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किया गया।

अब क्या करें? – काउंसलिंग और दाखिला प्रक्रिया शुरू
CUET एक केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं देता, इसलिए हर यूनिवर्सिटी अपने-अपने कटऑफ और एडमिशन पोर्टल जारी करेगी। छात्र अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर:
अलग से रजिस्ट्रेशन करें
कोर्स की प्राथमिकता चुनें
सीट एलोकेशन का इंतज़ार करें

सीट मिलने के बाद जरूरी कदम
-जब सीट अलॉट हो जाए, तो उम्मीदवार को इन स्टेप्स को पूरा करना होगा:

सीट को स्वीकार करें
एडमिशन फीस का भुगतान करें

जरूरी दस्तावेज़ अपलोड या सत्यापन के लिए प्रस्तुत करें:

-स्कोरकार्ड
-10वीं/12वीं की मार्कशीट
-फोटो पहचान पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो
-आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

कुछ विश्वविद्यालयों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी तो कहीं साक्षात्कार या दस्तावेज़ सत्यापन के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति भी जरूरी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News