किसके सिर सजेगा IPL 2025 का ताज? नवजोत सिद्धू ने की बड़ी भविष्यवाणी, नाम सुनकर चौंक जाएंगे!
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL का 18वें सीज़न काफी रोमांचक चल रहा है। इस गेम में प्लेऑफ के लिए तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिनमें पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस भी शामिल है। अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमें इस दौड़ में शामिल नहीं हो पाईं। चौथे प्लेऑफ स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। इस बीच क्रिकेट जगत के दिग्गज नवजोत सिद्दू ने IPL2025 जीतने वाली टीम को लेकर भविष्यवाणी की है।
सिद्धू का बड़ा दावा-
वर्तमान में IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें इस सीज़न का प्रबल दावेदार बताया है। सिद्धू ने कहा, "श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की इस टीम ने वो कर के दिखा दिया जिसकी किसी को उनसे उम्मीद नहीं थी। उनका मानना है कि इस टीम को कम आंका जा रहा था लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।" उन्होंने आगे कहा, "टीम में वही प्लेयर्स हैं, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा। प्रियांश आर्य तो अभी लीग से आ रहा है। तो उन्हें विश्वास देकर ऐसा बना दिया है कि वो मैच विनर बन गए हैं। आज आप देखिए नेहाल वढेरा की 70 रनों की कमाल की पारी, 180 की स्ट्राइक रेट से और साथ में शशांक सिंह की पारी। अलग-अलग मैचों में अलग-अलग प्लेयर को मैन ऑफ़ द मैच बनना। मतलब इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।"
उन्होंने नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के प्रदर्शन की सराहना की। वढेरा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से शानदार 70 रन बनाए थे, जबकि शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 59 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
पंजाब किंग्स: ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार?
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने दावे को और मजबूत करते हुए कहा, "पंजाब किंग्स ना सिर्फ आगे आई है बल्कि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है। मुझे दावे के साथ लग रहा है कि पंजाब किंग्स टॉप 2 में जाएगी, उनके साथ दूसरी टीम आरसीबी या गुजरात होगी। और टॉप 2 में जो पहुंचता है, उनमें से ही कोई खिताब जीतता है। 2011 से जो भी टीम खिताब जीती है, वो टॉप 2 में से ही जीती है। सिर्फ एक बार 2016 में हैदराबाद जीती थी, जो टॉप 2 में नहीं थी। क्योंकि 3 मैच आपको लगातार जीतने होंगे, लगातार ट्रेवल करना होगा।" सिद्धू का यह बयान IPL के पिछले कुछ सीज़नों के ट्रेंड को भी दर्शाता है, जहाँ टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल जीतने का अधिक फायदा मिलता है।
2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। यह 2014 के बाद पहली बार है जब टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। 2014 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ तक पहुंची है - 2014 में फाइनल और 2008 में सेमीफाइनल। इस बार टीम एक नए जोश और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर रही है, और सिद्धू जैसे दिग्गजों की भविष्यवाणी ने उनके प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।