महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 06:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा आज होगी। कुल 4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतगणना में सबसे पहले डाक से मिले मतों की गिनती होगी और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गणना की जाएगी। 

महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) या महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी-एनसीपी शरद पवार खेमा) में किसकी ताजपोशी होने वाली है, इस सवाल का जवाब आज दोपहर तक मिलने की संभावना है। तो वहीं वहीं झारखंड में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बनाएगा या झामुमो की अगुवाई वाला गठबंधन एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगा इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा।

आठ बजे से होगी वोटों की गिनती
आज मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर होते-होते बहुमत किसे या सबसे बड़ी पार्टी कौन? इस सवाल पर तस्वीर साफ हो जाएगी। बता दें कि प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 मई को कराए गए थे। इस बार के चुनाव में महाराष्ट्र में कुल मतदान में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News