iPhone 15 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मिल रहा है इतने हजार रूपए का डिस्काउंट

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टेक कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को iPhone 15 Pro और आईफोन 15Pro Max मॉडलों का अनावरण किया। ये मॉडल बिक्री के लिए इसी महीने पेश किए जाएंगे। कंपनी ने इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max चार नए मॉडल पेश किए हैं। 
 
भारतीय यूजर्स आज 15 सितंबर शाम 5.30 मिनट से आईफोन 15 की प्री बुकिंग कर सकेंगे। इस फोन की प्री बुकिंग करने के साथ ही लोगों का बड़ा डिस्काउंट भी मिलेगा।  आपआईफोन पर बंपर डिस्काउंट ले सकते हैं। 

PunjabKesari

ऐपल की तरफ से iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro max सभी नए स्मार्टफोन्स में डायनैमिक आइलैंड और 48MP का कैमरा है। इसकी कीमत की शुरूआत 79,900 रुपये से होती है। सबसे टॉप मॉडल iPhone 15 Pro max 1TB वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये तक  है। इन फोन्स पर आप 6000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते है। इसके लिए केवल आप के पास HDFC बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।  इसे वेबसाइट से खरीदने पर ही पैसे की बचत कर सकते हैं।

PunjabKesari

आईफोन 15 डिस्काउंट में खरीदने के लिए सबसे पहले ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।अब पेमेंट करते समय कार्ड विकल्प पर क्लिक कर HDFC बैंक सेलेक्ट करें। इस तरह आप बैंक ऑफर के तहत 6000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

PunjabKesari
 

iPhone 15 की जानें कीमत
iPhone 15 (128GB) 79,900 रुपये । 
iPhone 15 ( 256GB) 89,900 रुपये ।
iPhone 15 ( 512GB) 1,09,900 रुपये।

iPhone 15 Plus की कीमत
iPhone 15 Plus (128GB) 89,900 रुपए।
iPhone 15 Plus (256GB) 99,900 रुपए।
iPhone 15 Plus (512GB)  1,19,900 रुपए।

iPhone 15 Pro की कीमत
iPhone 15 Pro (128GB) 1,34,900 रुपए।
iPhone 15 Pro (256GB) 1,44,900 रुपए।
iPhone 15 Pro (512GB) 1,64,900 रुपए।
iPhone 15 Pro (1TB) 1,84,900 रुपए।

iPhone 15 Pro Max की कीमत
iPhone 15 Pro Max (256GB) 1,59,900 रुपए।
iPhone 15 Pro Max (512GB) 1,79,900 रुपए।
iPhone 15 Pro Max (1TB) 1,99,900 रुपए।

iPhone 15 की ऐसे करें प्री बुकिंग
 
-सबसे पहले Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- स्टोरेज वेरिएंट का सेलेक्शन करे।
-अगर आपनए फोन के लिए एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन लेना चाहते है तो आप AppleCare+ को चुने।  
-इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर पेमेंट कर प्री ऑर्डर कर सकते हैं।
-iPhone 15 आपको चार कलर ऑप्शन Blue, Pink Yellow, Green, Black में मिलेगा। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News