Chinese Missile: चीन से मिले हथियारों ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा, हवा में फुस्स हुईं चाइना मेड PL-15 मिसाइलें, बिना फटे जमीन पर गिरी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान को उसके सबसे बड़े हथियार आपूर्तिकर्ता चीन ने भी निराश कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमलों में चीन निर्मित मिसाइलों, एयर डिफेंस सिस्टम और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया, लेकिन नतीजा पाकिस्तान के लिए शर्मनाक रहा—ज्यादातर हथियार या तो लक्ष्य तक नहीं पहुंचे या बिना फटे रह गए।
पाकिस्तान बीते 15 वर्षों में चीन पर रक्षा उपकरणों के लिए काफी हद तक निर्भर हो चुका है। 2020 से 2024 के बीच पाकिस्तान के हथियार आयात में चीन की हिस्सेदारी करीब 81% रही। लेकिन हाल के घटनाक्रम से साफ है कि ये भरोसा अब भारी पड़ रहा है।
हवा में फुस्स हुईं PL-15 मिसाइलें
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चाइना मेड PL-15 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिनकी खूबियां चीन ने काफी प्रचारित की थीं। यह मिसाइल हवा से हवा में मार करने की क्षमता रखती है और इसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में लगाया जाता है। लेकिन जब असल मुठभेड़ में इनका प्रयोग हुआ, तो वे बिना फटे ही जमीन पर गिर गईं, जिससे पाकिस्तान की पूरी रणनीति सवालों के घेरे में आ गई।
एचक्यू-9: लाहौर की ढाल टूटी
6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। बदले में पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारत के जवाबी हमले में लाहौर की सुरक्षा में तैनात HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया। यह सिस्टम चीन द्वारा रूस के S-300 की तर्ज पर बनाया गया है, जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर तक बताई जाती है। लेकिन भारतीय वायुसेना की तेज रणनीति के सामने यह भी टिक नहीं पाया।
J-10C: हवा में ही हौसले पस्त
पाकिस्तान ने अपने चीनी J-10C लड़ाकू विमानों के जरिए भारतीय वायुसेना को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन इन विमानों ने भी कोई ठोस प्रभाव नहीं छोड़ा। एकल इंजन और मल्टीरोल कैपेबिलिटी वाले इन विमानों की खूब तारीफ चीन करता रहा है, लेकिन असल युद्ध परिस्थितियों में इनकी क्षमताएं सवालों में घिर गई हैं।
संसद में फूटा गुस्सा, शहबाज को बताया 'कायर'
इस पूरे घटनाक्रम से पाकिस्तान के भीतर भी हताशा का माहौल बन गया है। संसद में विपक्षी नेता शाहिद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को "डरपोक" तक कह डाला। उन्होंने आरोप लगाया कि शरीफ भारत के खिलाफ बोलने तक की हिम्मत नहीं कर रहे, जिससे सीमा पर लड़ रही पाकिस्तानी सेना का मनोबल भी टूट रहा है।