AC, TV, फ्रिज पर मिल रहा 75% तक का डिस्काउंट! Amazon पर शुरू हुई धमाकेदार सेल
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गर्मी के मौसम को देखते हुए अमेज़न 1 मई से नई "ग्रेट समर सेल" शुरू हो गई है। इस सेल में AC, फ्रिज, टीवी, कूलर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक 75% तक की छूट के साथ घर के लिए जरूरी उपकरण जैसे एसी, टीवी, फ्रिज आदि खरीद सकते हैं।
इस सेल में Haier, Lloyd और Samsung जैसे बड़े ब्रांडों के एसी और रेफ्रिजरेटर कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। वहीं Samsung, LG और Panasonic के स्मार्ट टीवी पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कूलर और वाशिंग मशीन भी किफायती दामों पर खरीदे जा सकते हैं।
AC पर बड़ी छूट
अमेज़न सेल में कई लोकप्रिय ब्रांडों के स्प्लिट एसी पर 50% तक की छूट मिल रही है। उदाहरण के लिए Voltas का 1.5 टन वाला 3 स्टार स्प्लिट एसी की असली कीमत 67,990 रुपए है। उसे सिर्फ 33,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Lloyd ब्रांड का 3 स्टार रेटिंग वाला स्प्लिट AC केवल 34,990 रुपए में उपलब्ध है। इस AC पर लगभग 24,500 रुपये की बचत की जा सकती है, क्योंकि इसकी मूल कीमत 58,990 रुपये है।
Haier ब्रांड के AC पर भी लगभग 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस AC को ग्राहक 34,990 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 69,990 रुपए है।
फ्रिज पर छूट
Midea का 190 लीटर वाला 3 स्टार रेटिंग का सिंगल डोर फ्रिज 14,490 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फ्रिज पर 26% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी मूल कीमत 21,990 रुपए है।
Haier कंपनी का 240 लीटर वाला डबल डोर फ्रिज इस सेल में सिर्फ 21,990 रुपये में उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त Samsung के 419 लीटर वाले डबल डोर फ्रिज पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस फ्रिज को ग्राहक 51,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
एसी और फ्रिज के अलावा वाशिंग मशीन, कूलर, चिमनी और स्मार्ट टीवी जैसे अन्य घरेलू उपकरण भी अमेज़न ग्रेट समर सेल में आधी रात से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। यह सेल गर्मी के मौसम की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन अवसर है।