VIDEO : ट्रेन का दरवाजा न खुलने पर शख्स ने बैसाखी से तोड़ा शीशा, रेलवे ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 10:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क : इंडियन रेलवे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक विकलांग व्यक्ति ट्रेन का दरवाजा न खुलने पर गुस्से में बैसाखी से उसके शीशे को तोड़ने की कोशिश करता है। यह वीडियो 4 जनवरी 2025 को @rishibagree नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया था और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्टेशन पर ट्रेन खड़ी है, जिसमें यात्रियों की भारी भीड़ है। दरवाजे को बंद कर दिया गया है ताकि और लोग ट्रेन में न चढ़ सकें। इस स्थिति में एक विकलांग व्यक्ति दरवाजा खोलने के लिए अनुरोध करता है, लेकिन जब कोई नहीं सुनता, तो वह गुस्से में अपनी बैसाखी से दरवाजे के शीशे पर वार करने लगता है।
फिर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को समझाता है और उसे शांत करने की कोशिश करता है। वीडियो के वायरल होते ही रेलवे ने इसे पोस्ट करने वाले व्यक्ति से स्टेशन और ट्रेन से जुड़ी जानकारी मांगी, ताकि मामले की जांच की जा सके।
Too much freedom to vandalise public properties ???? pic.twitter.com/fOSOhv3lRB
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 4, 2025
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने विकलांग व्यक्ति के गुस्से को सही ठहराया, जबकि कुछ ने उसकी ओर से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आलोचना की। रेलवे की ओर से प्रतिक्रिया आई है कि अगर किसी को इस मामले में शिकायत हो, तो वे डाइरेक्ट मैसेज या रेलवे सेवा वेबसाइट के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।