जब न्याय की मांग करते हुए खुद को ही बेल्ट से पीटने लगे AAP नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:38 AM (IST)

सूरतः आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में हुए विभिन्न अपराधों के पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रहने के लिए सोमवार को सूरत में एक सार्वजनिक सभा के दौरान खुद को कोड़े मारकर प्रायश्चित किया। 

मंच से माफी मांगते हुए आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने हाल ही में अमरेली में एक पाटीदार महिला पर कथित तौर पर भाजपा नेता को बदनाम करने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की घटना का हवाला देते हुए अपनी पैंट की बेल्ट निकालकर खुद को ‘कोड़ा' मारा। सभा को संबोधित करते हुए इटालिया ने कहा कि वह पीड़ितों के लिए कानूनी, सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन “भाजपा के शासन में अधिकारियों और नेताओं के भ्रष्ट गठजोड़” ने लोगों के लिए न्याय पाना मुश्किल बना दिया है। 

उन्होंने खुद को कोड़े मारने से पहले कहा, ‘‘गुजरात ने ‘मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने', वडोदरा नाव पलटने की घटना, विभिन्न जगह अवैध शराब से हुई त्रासदियों, आग की घटनाओं और सरकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामलों जैसी कई घटनाएं देखी हैं, लेकिन मैं पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ रहा हूं।'' मंच पर मौजूद नेता उन्हें कोड़े मारने से रोकने के लिए दौड़ते नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News