साल के पहले दिन बीजेपी ने AAP पर बोला हमला, इन मुद्दों को लेकर जमकर घेरा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 01:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो बातें वे सार्वजनिक रूप से कहते हैं, उन्हें वे खुद नहीं निभाते। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता केजरीवाल ने जो वादे किए, वे उन वादों को पूरा नहीं कर पाए हैं, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आज सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीयता का संकट है। आम जनता के बीच यह धारणा बन रही है कि केजरीवाल जो कहते हैं, वह नहीं करते।" उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में एक विचित्र संवैधानिक उदाहरण देखने को मिला, जब एक मुख्यमंत्री ने जेल में रहकर भी अपनी सरकार चलाई। उन्होंने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण दिया, जिन्होंने जेल जाने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि केजरीवाल ने जेल जाने के बावजूद मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा। बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वे गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। शाजिया ने आरोप लगाया कि केजरीवाल हमेशा अपनी बातों में पलटी मारते हैं और उनके फैसले बार-बार बदलते रहते हैं।


सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी 'नई राजनीति' के विचार के साथ आई थी, लेकिन अब उसकी विश्वसनीयता संकट में है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में लटकते हुए बिजली तारों की समस्या को सुलझाने का वादा किया था, लेकिन 10 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यह समस्या जस की तस बनी रही। इसके परिणामस्वरूप, कई लोग संपर्क में आने के कारण मारे गए। बीजेपी का यह हमला उस समय हुआ है जब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक हितों को लेकर सुर्खियों में हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News