रोहित दलाल-अक्षय दिलावरी समेत 80 बॉडीबिल्डर AAP में शामिल, दिल्ली के जिम मुद्दों को हल करने का वादा

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को ‘आप' के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पहलवानों और ‘बॉडी बिल्डरों' समेत कई खिलाड़ी पार्टी में शामिल हुए। केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका व टोपी सौंपी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी। उन्होंने वादा किया कि राजधानी में सत्ता बरकरार रखने के बाद ‘आप' खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक व खिलाड़ी पार्टी में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News