अब स्टेटस पर 1 मिनट से ज्यादा का लगा सकेंगे वीडियो, WhatsApp में बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अगर आप भी WhatsApp स्टेटस पर कोई लंबा वीडियो डालने के लिए उसे टुकड़ों में काट-काटकर अपलोड करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। WhatsApp जल्द ही अपने स्टेटस फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिससे अब लंबे वीडियो स्टेटस डालना और भी आसान हो जाएगा।

अब स्टेटस वीडियो की लिमिट बढ़कर होगी 90 सेकंड

अब तक WhatsApp पर एक बार में अधिकतम 60 सेकंड (1 मिनट) का ही वीडियो स्टेटस डाला जा सकता था। लेकिन अब यह सीमा बढ़कर 90 सेकंड हो रही है। यानी अब आपको वीडियो क्लिप्स को बार-बार एडिट और कट नहीं करना पड़ेगा। यह अपडेट खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो अपनी जिंदगी के खास पल लंबी वीडियो क्लिप के रूप में स्टेटस पर शेयर करना पसंद करते हैं।

फिलहाल बीटा यूजर्स को ही मिला है यह फीचर

यह नया वीडियो स्टेटस फीचर अभी सिर्फ बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध कराया गया है। बीटा यूजर वो होते हैं, जो ऐप के नए फीचर्स को सबसे पहले टेस्ट करने के लिए WhatsApp का ट्रायल वर्जन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय बाद यह अपडेट सभी आम यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।

किन्हें मिलेगा यह नया फीचर?

यह फीचर WhatsApp Android वर्जन 2.25.12.9 में शामिल किया गया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप इसे Google Play Store से अपडेट कर सकते हैं और फिर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। 

कैसे करें चेक

आपके WhatsApp में यह फीचर आया है या नहीं? सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store खोलें। वहां WhatsApp सर्च करें और देखें कि कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर अपडेट दिख रहा है, तो ऐप को अपडेट करें। अब WhatsApp खोलें और Status टैब में जाकर 90 सेकंड का कोई वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें। अगर वीडियो बिना कटे सीधे अपलोड हो जाए, तो इसका मतलब है कि यह नया फीचर आपके लिए एक्टिव हो चुका है।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

आजकल लोग स्टेटस पर छोटे-छोटे क्लिप्स के बजाय पूरे और लगातार चलने वाले वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं। पुराने लिमिट के कारण उन्हें वीडियो को बार-बार एडिट करके अलग-अलग हिस्सों में डालना पड़ता था, जो समय लेने वाला और झंझट भरा काम था। अब 90 सेकंड तक का वीडियो सीधे डालने से यह प्रक्रिया आसान, तेज और यूजर फ्रेंडली हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News