WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप में मिलेगा धमाकेदार फीचर! अब ऐप से खींची तस्वीरें दिखेंगी DSLR जैसी प्रोफेशनल

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। WhatsApp यूजर्स को अब एक और जबरदस्त फीचर मिलने जा रहा है जिसका इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने कैमरा इंटरफेस में एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें 'नाइट मोड' नाम का खास फीचर शामिल किया गया है। यह नया बदलाव फिलहाल बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या है ये नया नाइट मोड फीचर?

रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने अपने कैमरे को और अधिक स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक खास कदम बढ़ाया है। यह नया नाइट मोड फीचर कम रोशनी या अंधेरे में फोटो खींचने की क्षमता को बेहतर बनाता है। यूजर्स को अब WhatsApp के कैमरा से ही साफ-सुथरी और ब्राइट तस्वीरें मिलेंगी। इसका मतलब है कि अब अच्छी फोटो के लिए किसी थर्ड-पार्टी कैमरा ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

PunjabKesari

कैमरे में यह नाइट मोड एक चांद के आइकन के रूप में दिखाई देगा जो तभी एक्टिव होगा जब आप किसी डार्क एनवायरनमेंट में कैमरा से फोटो लेना चाहेंगे। इस बटन को टैप करने के बाद नाइट मोड ऑन हो जाएगा और इसकी मदद से ली गई फोटो ज़्यादा डिटेल और क्लैरिटी के साथ दिखाई देगी।

PunjabKesari

यह कोई साधारण फिल्टर नहीं, बल्कि स्मार्ट सुधार है

यह ध्यान देना ज़रूरी है कि यह कोई साधारण फिल्टर या इमेज इफेक्ट नहीं बल्कि WhatsApp ने एक सॉफ्टवेयर-बेस्ड सुधार किया है। यह फीचर एक्सपोजर को बैलेंस करता है नॉइज़ कम करता है और ब्राइटनेस को बढ़ाता है जिससे फोटो ज़्यादा प्रोफेशनल और अच्छी नज़र आती है। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा जो देर रात स्टेटस पोस्ट करते हैं या इनडोर कम लाइटिंग में फोटो लेना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

यूजर के हाथ में होगा पूरा कंट्रोल

हालांकि WhatsApp ने इस फीचर को फिलहाल ऑटोमैटिक नहीं बनाया है। यानी यूजर्स को मैनुअली इस आइकन पर टैप कर नाइट मोड एक्टिव करना होगा तभी यह काम करेगा। इससे उन्हें यह सुविधा मिलेगी कि वे जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और ज़रूरत न होने पर नॉर्मल फोटो भी ले सकते हैं।

इससे पहले WhatsApp ने कैमरा इंटरफेस में यूजर्स के लिए इफेक्ट्स और फिल्टर्स जोड़े थे लेकिन नाइट मोड जैसी उपयोगी सुविधा कैमरे की क्वालिटी को एक नया स्तर देती है। आने वाले हफ्तों में यह अपडेट और ज़्यादा यूजर्स तक पहुंचने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News