नए लुक, नए कलर में मिलेगा iPhone, लॉन्च से पहले लीक हुई iPhone 17 की तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एप्पल इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज  लॉन्च कर सकती है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद से इसके डिज़ाइन, कलर को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन लीक तस्वीरों के बारे में- 

iPhone 17 के रंग और मॉडल

लीक्स के मुताबिक iPhone 17 को 5 रंगों- ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन, ब्लू और पर्पल में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं iPhone 17 Air की बात करें तो इसे ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू रंगों में पेश किया जा सकता है। iPhone लवर्स को इस बार कुछ नए रंग जैसे ग्रीन और पर्पल देखने को मिलेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 17 Air, जो सबसे पतला मॉडल होगा, उसे लाइट ब्लू शेड में भी उतारा जा सकता है।

iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल होंगे शामिल-

इस बार iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max.

PunjabKesari

डिजाइन और आकार 

 इस बार iPhone 17 सीरीज के लुक को पूरी तरह से बदलने वाला है। पिछले साल के iPhone 16 सीरीज में कैमरा मॉड्यूल्स के डिजाइन और बैक मैट फिनिश में बदलाव किए गए थे। साथ ही फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के लिए एक डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन भी जोड़ा गया था। iPhone 17 सीरीज में ये सभी बदलाव तो होंगे ही लेकिन कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन फिर से बदल जाएगा। iPhone 17 का साइज इस बार 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच किया जा सकता है, जो iPhone 16 Pro जितना बड़ा हो सकता है।

कैमरा और डिस्प्ले 

लीक्स बताते हैं कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ एक नया रैक्टेंगुलर कैमरा बार जोड़ा जा सकता है iPhone 17 के स्टैंडर्ड मॉडल्स में यह डिजाइन बदलाव नहीं दिखेगा और वे iPhone 16 के पिल-शेप्ड डिजाइन जैसे ही दिखेंगे। एक बड़ा बदलाव यह है कि iPhone 17 Series के कैमरा मॉड्यूल को फिर से व्यवस्थित किया जाएगा। पहले जो कैमरा लेफ्ट या राइट कॉर्नर में होता था, अब वो बदलकर टॉप सेंटर में हो सकता है।

इस बार iPhone 17 Series में 120Hz "ProMotion" रिफ्रेश रेट जोड़ा जाएगा। यह सुविधा पहले केवल प्रो (Pro) वर्जन में मिलती थी, लेकिन अब यह iPhone की सभी लाइनअप में दी जा सकती है। कई लीक्स पुष्टि करते हैं कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air मॉडल्स में ProMotion सपोर्ट मिलेगा।

नई 'Air' सीरीज और पतला डिजाइन

नई सीरीज में iPhone 17 Air को भी जोड़ा जाएगा, जो 'प्लस' मॉडल की जगह लेगा. लीक्स के अनुसार, एप्पल 2025 में iPhone के इस नए वर्जन को 'काफी पतला' (Significantly thinner) डिजाइन देने की योजना बना रहा है. यह पूरी तरह से iPhone 16 सीरीज से अलग होगा.

iPhone 17 और iPhone 17 Air को सबसे पतला डिजाइन दिया जाएगा. इसका साइज 6mm की बजाय 5.5mm हो सकता है. तुलना करें तो, iPhone 16 Pro Max का साइज 8.25mm था, जबकि iPhone 17 Air की मोटाई 5.5mm होगी, जिससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन कितना स्लिम होगा.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News