अब फोन पर दिखाई देगा कॉल करने वाले का नाम, कंपनियों ने दी हरी झंडी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अब आपके फोन पर अनजाने नंबर से आने वाली कॉल के साथ ही कॉल करने वाले का नाम भी दिखाई देगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फ्रॉड और स्पैम कॉल पर लगाम कसने के लिए यह अहम सिफारिश की थी। सरकार ने अप्रैल में इसके ट्रायल के निर्देश दिए थे और अब निजी टेलीकॉम ऑपरेटर इसे लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने इसे लागू करने में फिलहाल असमर्थता जताई है।
फ्रॉड रोकने में मिलेगी मदद
ट्राई का यह कदम ऐसे समय में आया है जब देश में फ्रॉड कॉल और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक केवल 'ट्रूकॉलर' जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स ही कॉल करने वाले का नाम दिखाते थे लेकिन ये ऐप्स हमेशा सटीक जानकारी नहीं देते और डेटा प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।
इस नए सिस्टम के लागू होने से जब कोई व्यक्ति कॉल करेगा तो उसके केवाईसी (KYC) से रजिस्टर्ड नाम ही स्क्रीन पर दिखाई देगा। इससे यूज़र्स को यह पहचानने में आसानी होगी कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है जिससे वे अज्ञात और संदिग्ध कॉल्स को पहचानने और उनसे बचने में सक्षम होंगे। यह सुविधा खासकर स्पैम कॉल, टेलीमार्केटिंग कॉल्स और धोखाधड़ी के प्रयासों को कम करने में मददगार साबित होगी।
निजी कंपनियां तैयार, BSNL को चुनौती
सूत्रों के अनुसार भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियाँ इस नई सुविधा को अपने नेटवर्क में इंटीग्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इसके लिए ज़रूरी तकनीकी तैयारी भी कर ली है।
दूसरी ओर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस फीचर को लागू करने में कुछ तकनीकी चुनौतियों और बुनियादी ढाँचे की कमी का हवाला दिया है। बीएसएनएल का कहना है कि उसे अपने पुराने सिस्टम को अपग्रेड करने और नए फंक्शन को जोड़ने में अभी कुछ समय लगेगा।
इस नई सुविधा के लागू होने से मोबाइल यूज़र्स को एक सुरक्षित और पारदर्शी कॉलिंग अनुभव मिलने की उम्मीद है जिससे डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ लड़ाई में एक नया अध्याय जुड़ेगा।