Instagram New Feature: इंस्टाग्राम लेकर आ रहा जबरदस्त फीचर, अब बिना स्वाइप किए खुद-ब-खुद चलेंगी रील्स

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। Instagram अपने यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक जबरदस्त नया फीचर 'ऑटो स्क्रॉल' लाने जा रहा है। यह फीचर यूज़र्स को रील्स और अपनी फीड को बिना हाथ से स्वाइप किए ही स्क्रॉल करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि अब आपको बार-बार रील्स को स्वाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। एक बार इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी।

यह उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन फीचर होगा जो एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं या जो सिर्फ हैंड्स-फ्री होकर लगातार कंटेंट देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल iPhone यूज़र्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में इसे Android डिवाइस पर भी लाने की योजना है।

PunjabKesari

Instagram पर 'ऑटो स्क्रॉल' कैसे एक्टिवेट करें?

'ऑटो स्क्रॉल' फीचर को ऑन करना बेहद आसान होगा। कोई भी रील खोलें और नीचे दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर मेन्यू से 'ऑटो स्क्रॉल' (Auto Scroll) चुनें। एक बार इनेबल होने के बाद रील्स अपने आप स्क्रॉल होने लगेंगी जिससे देखने का एक्सपीरियंस आसान और हैंड्स-फ्री हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: भीगने को हो जाइए तैयार! इन 33 जिलों में 23 से 25 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी की चेतावनी

अब 3:4 फॉर्मेट के फोटो सपोर्ट करेगा इंस्टाग्राम

'ऑटो स्क्रॉल' के अलावा Instagram अब 3:4 वर्टिकल फोटो साइज को भी सपोर्ट कर रहा है। यह पहले के 1:1 स्क्वायर और 4:5 पोर्ट्रेट फॉर्मेट से अलग है। यह बदलाव ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरों के नैचुरल आस्पेक्ट रेशियो के साथ बेहतर तालमेल बिठाता है जिससे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरों को बिना ज़्यादा क्रॉप किए पोस्ट कर पाएंगे। Instagram के हेड, एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर यह अपडेट शेयर करते हुए बताया कि नया फॉर्मेट सिंगल इमेज और कैरोसेल पोस्ट दोनों पर लागू होगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: सहेली की जन्मदिन पार्टी से लौट रही थी युवती, फिर एक नहीं, दो नहीं... चार दरिंदों ने अलग-अलग जगहों पर...

आने वाले हैं और भी कई फीचर्स

Instagram कई नए अपडेट्स की टेस्टिंग कर रहा है जो जल्द ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इनमें शामिल हैं:

PunjabKesari

➤ AI-पावर्ड एडिटिंग टूल्स: तस्वीरों और वीडियो को एडिट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल।

➤ बेहतर सर्च ऑप्शन: यूज़र्स को कंटेंट और प्रोफाइल खोजने में और अधिक सुविधा।

➤ कस्टमाइज्ड फीड कंट्रोल: यूज़र्स को अपनी फीड पर अधिक नियंत्रण ताकि वे अपनी पसंद का कंटेंट देख सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News