Apple Care One: फोन डेमेज होने पर नहीं है घबराने की जरूरत, अब होगा फ्री में ठीक
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान AppleCare One लॉन्च किया है। यह सब्सक्रिप्शन उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा जो iPhone, iPad और Apple Watch जैसे डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करते हैं और अपने डिवाइस की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। अब यूजर्स एक ही सब्सक्रिप्शन के तहत अपने तीन डिवाइसेज़ को डैमेज प्रोटेक्शन कवर के तहत रख सकते हैं।
नया प्लान, अधिक सुरक्षा
AppleCare One सब्सक्रिप्शन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर किसी अधिकृत Apple रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह प्लान खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो एक से अधिक Apple डिवाइस का उपयोग करते हैं और उन्हें हर डिवाइस के लिए अलग-अलग सुरक्षा प्लान खरीदने में कठिनाई होती है।
क्या पुराने डिवाइस को मिलेगा फायदा?
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए नया iPhone, iPad या Mac खरीदना ज़रूरी नहीं है। यूजर्स अपने पुराने डिवाइसेज़ (iPhone, iPad या Mac) को भी इस सब्सक्रिप्शन के तहत शामिल कर सकते हैं — बशर्ते कि वे चार साल से अधिक पुराने न हों। वहीं, हेडफोन के मामले में केवल एक साल तक पुराना डिवाइस ही कवर किया जाएगा। हालांकि, डिवाइस की स्थिति की पुष्टि के लिए Apple द्वारा डायग्नोस्टिक टेस्ट किया जा सकता है, जिसे ऑनलाइन या नजदीकी Apple स्टोर पर पूरा किया जा सकता है।
कीमत और अतिरिक्त बेनिफिट्स
AppleCare One की अमेरिका में शुरुआती मंथली कीमत $19.99 (लगभग ₹1,727) रखी गई है। इसके अलावा, यूजर चाहें तो तीन डिवाइस के बाद अतिरिक्त डिवाइस को भी इस सुरक्षा प्लान में जोड़ सकते हैं। इसके लिए प्रति अतिरिक्त डिवाइस $5.99 (लगभग ₹517.70) का मासिक शुल्क देना होगा।यह नया सब्सक्रिप्शन पुराने AppleCare प्लान की तुलना में कहीं ज्यादा किफायती और सुविधाजनक है। पहले, यूजर्स को हर डिवाइस के लिए अलग-अलग AppleCare प्लान लेना होता था, जिसकी कीमत औसतन $11 (लगभग ₹950) प्रति डिवाइस प्रति माह तक होती थी।