घने कोहरे के साथ हुआ नए साल का स्वागत, दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्लीः घने कोहरे के साथ आज साल 2018 का आगाज हुआ। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम आंकी गई। कोहरे के चलते 5 घरेलू और 7 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई जबकि एक उड़ान को रद्द कर दिया। दिल्ली आने और यहां से जाने वाली करीब 220 उड़ानें प्रभावित हुईं। रनवे पर भी विजिबिलिटी कम होने की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया गया है।

कोहरे की वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ा। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों की देरी से चल रही हैं। रोड पर भी थोड़ी दूर पर पैदल आते लोग और वाहन तक दिखाई भी नहीं दे रहे थे। बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कोहरे की वजह से 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थीं जबकि करीब 50 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था। रनवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से करीब 20 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News