जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने जारी किया alert , बारिश से हो सकता है भूस्खलन और flash flood

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 02:56 PM (IST)

जम्मू : मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के लिए alert जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश की संभावना है और ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह चेतावनी तीनों खित्तों के लिए जारी की गई है। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है और श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर सावधानी बरतने को कहा गया है।


विभाग के अनुसार जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में जारी बारिश अभी 24 घंटे और रहेगी। मिट्टी गीली है और ऐसे में ज्यादा बारिश से लैंडस्लाइड की संभावना है। वहीं फ्लैश फ्लड की भी बात कही गई है। लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ की टीमों को अल्र्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि फ्लैश फ्लड आने से बीते कल मेंढर में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं भूस्खलन से राज्य में एक महिला की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल और कुछ मवेशी भी मारे गये हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News