Rain Alert: मौसम का ट्रिपल अटैक! 70 किमी की रफ्तार से आएगी तबाही, 18 राज्यों में कोहराम तय, IMD की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गंगीय पश्चिम बंगाल में 18 अप्रैल को तेज आंधी और धूल भरी हवाएं चलने की आशंका है। इनकी रफ्तार 50 से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। बिहार में भी इसी दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कई मैदानी क्षेत्रों में भी 18 से 20 अप्रैल के बीच मौसम खराब रहेगा।

कई राज्यों में गिरेंगे ओले, बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में 18-19 अप्रैल को तेज हवाओं और बिजली के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में 20 से 23 अप्रैल के बीच भारी बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं।

18 राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में 18 से 23 अप्रैल के बीच अलग-अलग दिनों में भारी बारिश होगी।

साइक्लोनिक सिस्टम का बना दबाव, जानें कहां-कहां एक्टिव हैं सिस्टम

  • उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है

  • बिहार पर दूसरा और पूर्वी असम पर तीसरा साइक्लोनिक सिस्टम मौजूद है

  • एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है

  • दूसरी ट्रफ पूर्वी मध्य प्रदेश से दक्षिण असम तक जा रही है

  • दक्षिण रायलसीमा में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है

इन सब सिस्टमों के कारण ही पूरे देश में व्यापक रूप से मौसम बदल रहा है।

तापमान में भारी बदलाव, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

  • पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक महाराष्ट्र में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिणी दिल्ली में पारा 38 से 42 डिग्री तक

  • दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच

  • उत्तर भारत में अगले 3 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है

  • मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है

दिल्ली-NCR में बादल, बारिश और आंधी का ट्रिपल अटैक

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 18-20 अप्रैल के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे। 19 अप्रैल को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है। हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

दक्षिण भारत में भी अगले 7 दिन बारिश के आसार

दक्षिण भारत के राज्यों खासकर केरल, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

क्या करें, क्या न करें – मौसम को लेकर सतर्कता ज़रूरी

  • खेतों में कटाई या सुखाई का काम रोक दें

  • तेज हवा और बिजली को देखते हुए बाहर निकलने से बचें

  • बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले मैदान से दूरी बनाए रखें

  • मौसम विभाग की चेतावनियों को समय-समय पर जांचते रहें

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News