Heavy Rain Alert: अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशलन डेस्क: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को नया अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और वज्रपात हो सकता है। गुरुवार को पहले ही बिहार में आंधी और बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई थी, और अब एक बार फिर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह मानें।

बिहार में फिर खतरे की घंटी, ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार के नालंदा, पटना, भोजपुर जैसे जिलों में गुरुवार को हुई बारिश और वज्रपात ने कई जानें ले लीं। आज भी हालात गंभीर बने रहेंगे। IMD ने पटना, गया, सीवान, मुजफ्फरपुर, कोसी और सीमांचल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चलने, बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे पेड़ों के नीचे खड़े न हों, खुले मैदानों और ऊंची जगहों से दूर रहें।
 

राजस्थान में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा रहा है। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और शेखावाटी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। 12 अप्रैल को उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी और भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

दिल्ली-एमपी में भी रहेगा असर

दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर जैसे इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

क्या करें, क्या न करें: IMD की एडवाइजरी

  • घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट जरूर चेक करें

  • बिजली कड़कने पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग बंद करें

  • खुले मैदान, जल स्रोत और ऊंची जगहों से दूर रहें

  • पेड़ों और खंभों के नीचे शरण न लें

  • सुरक्षित स्थानों पर रहें और बच्चों को बाहर न निकलने दें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News