Weather 29 July: दिल्ली, UP और उत्तराखंड समेत आज इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश, पढ़ें Weather अपडेट
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 06:35 AM (IST)
नई दिल्लीः देशभर में मानसून एक्टिव हो गया है। लेकिन अभी कई राज्य ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है तो कई राज्यों में सामान्य से अधिक। मानसूनी बारिश में भी लोग उमस और गर्मी की वजह से पसीने से तर बतर हो रहे हैं। दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से रोजाना हो रही बारिश भी अब कम हो गई है। आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर बार हल्की बूंदा-बांदी हुई लेकिन उसके बाद दिल्ली में एक बार फिर से उमस बढ़ गई है। देवनगरी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी है लेकिन हरिद्वार में बीते कुछ दिनों से दिन में काफी गर्मी बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं 29 जुलाई को कैसा रहेगा देशभर का मौसम
दिल्ली में आज बारिश की संभावना
दिल्ली के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हुई लेकिन उसके बाद फिर से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी आ सकती है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार कल दिल्ली में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कल दिल्ली का अधिकतम तापमान भी गिरकर 36 डिग्री आ सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 3 अगस्त तक रिमझिम बारिश हो सकती है।
यूपी के लिए दी मौसम विभाग ने गुड न्यूज
मौसम विभाग ने बताया कि 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव रहेगा। उत्तर प्रदेश में लोग उमस और गर्मी की मार झेल रहे हैं। इतना ही खेती-किसानी के लोग भी अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठ हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून एक्टिव मोड में नजर आएगा। जिसके अनुसार 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।ऐसे में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज बारिश हो सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है।