IMD ALERT : कड़ाके की ठंड के लिए रहे तैयार, IMD ने किया अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा, लेकिन रविवार से मौसम बदल सकता है और हल्की बारिश हो सकती है। 11 और 12 जनवरी को पूरे दिन बारिश की संभावना जताई गई है, इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का कारण बताया जा रहा है।
राजस्थान में बारिश का अनुमान
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अगले कुछ दिनों में राज्य के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बीकानेर, जयपुर, और भरतपुर में 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। इसके अलावा, इन इलाकों में शीतलहर और कोल्ड डे के हालात भी बन सकते हैं।
पंजाब और हरियाणा में सर्दी की बढ़ोतरी
पंजाब और हरियाणा में गुरुवार को भी सर्दी बढ़ी रही। मोगा में तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। अगले कुछ दिनों तक इस तरह का मौसम बना रह सकता है।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 10 जनवरी को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।