बीजेपी CEC की बैठक आज, दिल्ली चुनाव के लिए हो सकता है कई नामों का ऐलान, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियां कर रही है। इसको लेकर आज बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में दिल्ली चुनावों के मद्देनजर कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 

मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
मेरठ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। थाना लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में पति-पत्नी और तीन बच्चियों की हत्या कर दी गई। पांचों के शव घर के अंदर कमरे में पड़े मिले। पति-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे तो वहीं तीनों बच्चियों के शव बेड के अंदर थे।  

‘एयरो इंडिया 2025' से पहले दिल्ली में राजदूतों की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे राजनाथ सिंह 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां राजदूतों की एक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें प्रतिभागियों को फरवरी में होने वाले ‘एयरो इंडिया 2025' के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा। एशिया के सबसे बड़े एयरो शो ‘एयरो इंडिया' का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी 2025 तक कर्नाटक के बेंगलुरु में वायुसैनिक अड्डे, येलहंका में आयोजित होगा। 

तिरूपति भगदड़ घटना में पुलिस अधिकारी, एसवी गौशाला निदेशक निलंबित 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरूपति में बुधवार रात हुई भगदड़ की घटना के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी पुलिस उपायुक्त रमण कुमार और केन्द्र के प्रभारी एसवी गौशाला निदेशक डॉ. हरिनाथ रेड्डी समेत कई लोगों को निलंबित कर दिया गया है। 

NDA के नेता आज राज्य के अलग-अलग जिलों में करेंगे संयुक्त PC
NDA के नेता आज राज्य के अलग-अलग जिलों में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के सभी पांच दलों के एक-एक नेता रहेंगे। इसकी शुरुआत बगहा जिले से की जाएगी। 

आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल बताएगा महाकुंभ का हाल 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 मेगाहट्र्ज) का शुक्रवार को प्रयागराज में लोकार्पण करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी वीडियो लिंक के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुंभ मंगल धुन का भी लोकार्पण करेंगे। 

राष्ट्रपति मुर्मू प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में होंगी शामिल 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार शाम यहां पहुंचीं और वह शुक्रवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेंगी। 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दंपति समेत 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को एक दंपति समेत 13 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से पांच नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम भी था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News