दिल्ली चुनाव 2025: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में कपिल मिश्रा को करावल नगर से, राज करण खत्री को नरेला से, और सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, गजेंद्र दराल को मुंडका, बजरंग शुक्ला को किराड़ी, और करम सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

PunjabKesari

बीजेपी ने अन्य उम्मीदवारों में करनैल सिंह को शकूर बस्ती, तिलक राम गुप्ता को त्रिनगर, मनोज कुमार जिंदल को सदर बाजार, और सतीश जैन को चांदनी चौक से टिकट दिया है। इसके अलावा, प्रद्युम्न राजपूत को द्वारका से और संदीप सहरावत को मटियाला से मैदान में उतारा गया है।

PunjabKesari

पार्टी ने कुल 58 उम्मीदवारों के नाम अब तक घोषित किए हैं, जिसमें से 5 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनमें दीप्ती इंदौरा (मटिया महल), उर्मिला कैलाश गंगवाल (मादीपुर), श्वेता सैनी (तिलक नगर), नीलम पहलवान (नजफगढ़), और प्रियंका गौतम (कोंडली) का नाम शामिल है।

PunjabKesari
बीजेपी ने अब तक 70 में से 58 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जबकि बाकी 12 सीटों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News