Winter Rain : कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना, ठंड और बढ़ने के आसार
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 08:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 6 जनवरी की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 10 बजे तक बारिश जारी रहने की संभावना है। ताजा सैटेलाइट इमेजरी के मुताबिक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, जबकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कोहरे और बादलों का मिश्रण देखा जा रहा है।
किन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत और खरखौदा में मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के नरेला, बवाना, कंझावला, और जाफरपुर जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बहादुरगढ़, झज्जर, फरुखनगर (हरियाणा) और बागपत, बड़ौत (यूपी) में भी बारिश दर्ज होने की संभावना है। अगले दो घंटों में यमुनानगर, करनाल, पानीपत, और शामली जैसे क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
06/01/2025: 06:30 IST; Light to moderate rainfall accompanied with light thunderstorm and lightning is very likely to occur at few places of Delhi (Badili, Mundaka, Pashchim Vihar, Rajauri Garden, Narela, Bawana, Alipur, Kanjhawala, Rohini, Dwarka, Palam, IGI Airport, Ayanagar,… pic.twitter.com/FScGk4u6DC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
दिल्ली में मौसम का ताजा हाल
दो दिन के घने कोहरे के बाद आज दिल्ली में सुबह बारिश के कारण कोहरा छंटा हुआ है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, several trains running late at New Delhi railway station due to fog.
— ANI (@ANI) January 6, 2025
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/xJP5Gd9vnM
उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित कई इलाकों में ठंड बढ़ने के कारण कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है। वहीं, मंगलवार से लखनऊ और अन्य इलाकों में कोहरे और बादल छाने की संभावना है।
अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद एक बार फिर घने कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं और कम तापमान के चलते ठिठुरन बरकरार रह सकती है।