GRAP-3 लागू होने के बाद दिल्ली-NCR में स्कूलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे लगेंगी क्लासेज?
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते एक बार फिर से ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। अब स्कूलों में 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगी।
इस आदेश के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अब फिजिकल कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प दिया गया है। ऐसे में, अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों के स्कूल से संपर्क करके यह जानकारी लें कि उनकी स्कूल की पढ़ाई किस तरह होगी।
इससे पहले दिसंबर महीने में भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी (AQI 374) तक पहुंच गया था, जिसके कारण ग्रैप-3 के तहत पाबंदियां लागू की गई थीं। इसके अंतर्गत कई तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है और स्कूलों को भी हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश दिया जाता है।