Mission 2030: सीएम अशोक गहलोत बोले- हम झूठे वादे नहीं करते, हमने जो कहा वह करके दिखाया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि वह झूठे वादे नहीं करते हैं और उन्होंने जो कहा है वह करके दिखाया है। गहलोत ने कहा कि उनका 'मिशन 2030' राजस्थान के सभी लोगों के लिए है जो उन सबकी भागीदारी से ही सफल होगा। मुख्यमंत्री राजस्थान की प्रगति को लेकर अपने 'मिशन-2030' की शुरुआत पर यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

हमने जो कहा वह करके दिखाया
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'ईआरसीपी राज्य की पिछली सरकार की बनाई इतनी बड़ी योजना है... अब उन्होंने (केंद्र सरकार ने) इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिद पकड़ रखी है.. उसका मेरे पास इलाज नहीं। वह तो केंद्र सरकार ही कर सकती है। पर हमारी जिद है कि अगर वे नहीं करेंगे तो हम इस परियोजना को पूरी करके दिखाएंगे।' गहलोत ने आगे कहा, 'अगर वो जिद्दी हैं नहीं करने में, नकारात्मक सोच में, तो मैं जिद्दी हूं काम करने में, काम को दिखाने में... हम झूठे वादे नहीं करते, हमने जो कहा वह करके दिखाया हम करके दिखाना जानते हैं।'

यह मिशन सब राजस्थान वासियों के लिए है
राजस्‍थान सरकार ईआरसीपी को राष्‍ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है। सरकार के 'मिशन 2030' का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, 'यह मिशन सब राजस्थान वासियों के लिए है। पक्ष विपक्ष मिलकर सब राजस्थान की बात करें। यह कोई मेरा व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। यह एजेंडा राजस्थान के लोगों का होना चाहिए तब जाकर मिशन 2030 कामयाब होगा। न मुझे भ्रम है, न किसी को भ्रम होना चाहिए कि खाली विचार प्रकट करने से ही सबकुछ हो जाएगा।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News