''सिंधु जल संधि तोड़ना गलत...'', किसान नेता टिकैत बोले- हम इसके खिलाफ हैं
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। भारत ने कड़ा एक्शन लेते हुए सबसे पहले सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। भारत के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, अब किसान नेता नरेश टिकैत ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि, "यह फैसला गलत है।
सिंधु जल संधि पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, "यह गलत फैसला है। संधि जारी रहनी चाहिए थी। हम इसके खिलाफ हैं। हम किसान हैं और हर किसान को पानी की जरूरत है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/mwAARXIbIE
'हम किसान हैं और हमें खेती के लिए पानी की जरूरत होती है'
उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को जारी रखना चाहिए था। हम किसान हैं और हमें खेती के लिए पानी की जरूरत होती है। इस तरह का फैसला किसानों के हित में नहीं है।" नरेश टिकैत के अनुसार, पानी का सवाल सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि जीवन और खेती से जुड़ा मुद्दा है और ऐसे फैसले सोच-समझकर लिए जाने चाहिए।
#WATCH करनाल, हरियाणा: किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ".....उस तरह का हमारा कोई इरादा नहीं है हम इस मुद्दे (पहलगाम हमले पर) पर देश की फौज और सरकार के साथ में हैं सरकार सख्त कार्रवाई करें। जहां जरूरत होगी वहां हम साथ चलेंगे। हमारे आंतरिक मामलों को… https://t.co/R4GGGx4RUE pic.twitter.com/u4LhfUqu31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
'उस तरह का हमारा कोई इरादा नहीं है...'
वहीं, अब किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा कि उस तरह का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम इस मुद्दे (पहलगाम हमले पर) पर देश की फौज और सरकार के साथ में हैं। सरकार सख्त कार्रवाई करें। जहां जरूरत होगी वहां हम साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे आंतरिक मामलों को इस मुद्दे से न जोड़े।"
बता दें कि भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के अलावा पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं और अपने सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया है। विदेश मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने का आदेश दिया है।