मुंबई में पानी की किल्लत! 1 जुलाई से जलापूर्ति में 10% की कटौती, स्वीमिंग पूल-होटल में भी कम होगी सप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों में जलस्तर के कम होने के कारण नगर निकाय ने शनिवार से जलापूर्ति में 10 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने लोगों से अपील की है कि वे पानी को बचाएं और इसका इस्तेमाल उचित तरीके से करें। दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मुंबई पहुंच गया।

 

चहल ने बुधवार को कहा कि BMC ने 1 जुलाई से मुंबई में पानी की आपूर्ति में 10 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है, क्योंकि शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों में जल का भंडार करीब सात फीसदी है। इसका कारण झीलों के जलग्रहण इलाकों में बारिश का कम होना है। मुंबई, ठाणे और नासिक जिलों में स्थित सात झीलों- भातसा, अपर वैतरणा, मिडिल वैतरणा, तानसा, मोडक सागर, विहार और तुलसी से 3800 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है।

 

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पीने के पानी की कटौती की घोषणा के साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्ट्रॉन्ट, शॉपिंग मॉल्स और स्वीमिंग पूल में 50 प्रतिशत तक पानी कटौती का आदेश दिया जा सकता है। पानी कटौती पर निर्णय लेने के लिए बीएमसी अगले सप्ताह समीक्षा बैठक करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News