भारी बारिश के कारण अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर भरा पानी, सरकार ने लोगों से की यह अपील

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 10:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर भारत में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अबाला चंडीगढ़ हाइवे- (NH44) और लुधियाना-अंबाला हाइवे को जलभराव के कारण अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से इस रूट का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है।

उधर, उत्तर भारत के चार राज्यों में शनिवार से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 39 टीम तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 14 टीम पंजाब में काम कर रही हैं, जबकि एक दर्जन टीम हिमाचल प्रदेश, आठ उत्तराखंड और पांच हरियाणा में तैनात हैं।

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बचाव अभियान वास्तविक स्थिति के अनुसार और राज्य के अधिकारियों के समन्वय से चलाया जा रहा है।'' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक टीम में लगभग 30-35 बचावकर्मी नाव, रस्सियों, पेड़ काटने वाले और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार हैं। उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का कहर सोमवार को भी जारी रहा, उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News