मूर्ति विसर्जन के दौरान लालू के समर्थन में गाना बजाने से 2 गांवों में छिड़ी जंग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 06:08 PM (IST)

भोजपुर(राकेश कुमार): बिहार के भोजपुर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान लालू यादव के समर्थन में गाना बजाने का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों की पिटाई कर दी गई। इस मामले को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशवपुर बाजार में लालू यादव के समर्थन में गाने लगाने पर दो गांवों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। यही नहीं ग्रामीणों ने केशवपुर बाजार में तोड़फोड़ और आगजनी की और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया।

बड़हरा थाना ने मुख्यालय में खबर कर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत जिलाधिकारी भोजपुर को घटना की जानकारी दी और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करवाई। इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
PunjabKesari
पुलिस द्वारा अभी कोई भी गिरफ्तारी नही की गई है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान होने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News