Waaree Energies IPO : ब्लॉकबस्टर बना ये IPO, दिवाली से पहले निवेशको को करेगा मालामाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वारी एनर्जीज (Waaree Energies), जो सोलर पैनल और सोलर मॉड्यूल बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, का आईपीओ जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ जारी है। 22 अक्टूबर 2024 तक, यानी आईपीओ के दूसरे दिन, यह 9 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिसमें 4321 करोड़ रुपये का साइज है और प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम तेजी से बढ़ा है, जो अब 100% हो गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा और लिस्टिंग 28 अक्टूबर को संभावित है।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दूसरे दिन शाम 4:45 बजे तक वारी एनर्जीज का आईपीओ 900% या 9 गुना सब्सक्राइब हो गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व 50% हिस्से में अब तक 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के 15% रिजर्व हिस्से में 24.40 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व 35% हिस्सा 6.60 गुना भर गया है, वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.23 गुना भरा है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
आईपीओ का ग्रे मार्केट में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वारी एनर्जीज का अनलिस्टेड स्टॉक 100% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, यानी इसका प्रीमियम 1503 रुपये है। यह दर्शाता है कि शेयर की लिस्टिंग 3006 रुपये तक हो सकती है, जो इसके आईपीओ प्राइस का लगभग दोगुना है। यदि यह अनुमान सही होता है, तो यह आईपीओ लिस्टिंग के दिन निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का अवसर बन सकता है।

कंपनी का आउटलुक
वारी एनर्जीज के सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार के सोलर मॉड्यूल शामिल हैं, जैसे मल्टी-क्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, टॉपकॉन, बाइफेशियल और फ्लेक्सिबल मॉड्यूल्स। कंपनी ने बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार, बैकवर्ड इंटीग्रेशन और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रणनीतिक विस्तार के जरिए अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।

कंपनी ने घरेलू और वैश्विक स्तर पर बढ़ती सोलर एनर्जी की मांग का लाभ उठाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। वित्तीय दृष्टिकोण से, वारी एनर्जीज का राजस्व FY22 से FY24 के बीच 99.8% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है। FY22 में 796.50 मिलियन रुपये के मुकाबले FY24 में मुनाफा बढ़कर 12,743.77 मिलियन रुपये हो गया। वहीं, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 17.69% से बढ़कर 30.26% हो गया है।

कंपनी की सॉलिड ऑर्डर बुक, प्रतिस्पर्धी प्राइसिंग और ग्‍लोबल एक्सपेंशन यह सुनिश्चित करता है कि वारी एनर्जीज बिजनेस में निरंतरता, स्थिरता और दीर्घकालिक वृद्धि बनाए रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News