IPO Allotment Secret: IPO अलाॅट होने का राज खुला...ऐसे करेंगे पेमेंट तो जरूर मिलेगा Hyundai IPO

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश का सबसे बड़ा Hyundai Motor India IPO 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलेगा। अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को होगा। इसकी लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होगी। इस आईपीओ का प्राइज बैंड 1865 से 1960 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 7 शेयर हैं। इसके लिए 13,720 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट बुक करा सकता है।

अगर आप भी Hundai IPO में इनवेस्टमेंट की सोच रहे है तो एक बार इस बात पर जरूर ध्यान दें कि हाल ही में पिछले महीने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के IPO खरीदने जैसी गलती न करें दरअसल, इस अवसर का लाभ उठाने में वो निवेशक चूक गए जिन्होंने IPO आवेदन करते समय UPI से भुगतान किया था।

UPI से भुगतान करने वाले करीब 14 लाख निवेशकों के आवेदन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण रिजेक्ट कर दिए गए, जबकि नेटबैंकिंग के माध्यम से आवेदन करने वालों में से एक भी आवेदन अस्वीकृत नहीं हुआ। इस IPO के लिए कुल 89.07 लाख आवेदन किए गए थे, जिनमें से 74.46 लाख आवेदन योग्य पाए गए।

बता दें कि अगर आप भी Hundai IPO  खरीदना चाहते है तो कोशिश करें पेमेंट नेटबैंकिंग के माध्यम से करें ऐसे में  निवेदकों को IPO  अलाॅट होने की संभावना अधिक है।

हुंडई का आईपीओ: प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति शेयर

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी आईपीओ (IPO) प्रक्रिया की जानकारी साझा की है। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिसमें प्राइस बैंड 1,865 रुपये से लेकर 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इस आईपीओ में एक लॉट में सात शेयर शामिल होंगे। यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसका मतलब है कि इस आईपीओ के माध्यम से जुटाया गया पूरा पैसा कंपनी के निवेशकों या प्रवर्तकों के पास जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News