कर्नाटक के मिस्री अल्ताफ ने जीती 25 करोड़ रुपए की लॉटरी, पलक झपकते ही हो गया मालामाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के मांड्या में रहने वाले एक मिस्री ने इस साल 25 करोड़ रुपए की ‘केरल थिरुवोनम बंपर लॉटरी' जीती है। अल्ताफ ने बृहस्पतिवार को वायनाड के कलपेट्टा में पीटीआई वीडियो से कहा, “मैं लगभग 15 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहा था। आखिरकार मैं जीत गया।” वह अपने लॉटरी टिकट को भुनाने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वायनाड में हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बचपन के दोस्त से मिलने के लिए अकसर वायनाड आते हैं, जो मीनागड़ी में रहता है।

अल्ताफ ने कहा, “मैं जब भी उससे मिलने आता था, तब टिकट खरीदता था।” बुधवार को तिरुवनंतपुरम के गोर्की भवन में आयोजित ड्रॉ में विजेता नंबर टीजी 43422 चुना गया, जिसे वायनाड के पनामारम स्थित एसजे लकी सेंटर ने बेचा था। 

अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल भी बंपर ईनाम राज्य के बाहर किसी व्यक्ति ने जीता था। यह पुरस्कार तमिलनाडु के तिरुपुर के चार संयुक्त विजेताओं को दिया गया था। सभी कर कटौती के बाद विजेता को लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News