चुनाव आयोग के एक्शन के बाद विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए DGP

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 06:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क : 17 मार्च  निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को विवेक सहाय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक  DGP नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह नियुक्ति आयोग द्वारा राजीव कुमार को डीजीपी पद से हटाने के कुछ घंटों के भीतर की गई।

वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सहाय महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) के पद पर तैनात थे। कुमार को पिछले साल दिसंबर में राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। सूत्रों ने कहा कि कुमार को अंतरिम व्यवस्था के रूप में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल DGP को स्थानांतरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि अधिकारी को पहले भी राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव प्रबंधन संबंधी ड्यूटी से हटा दिया गया था। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News