ड्रेसिंग रूम में गायब हुआ Virat Kohli का बल्ला, खिलाड़ियों को देने लगे गाली, Video

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में विराट कोहली ने अपनी शानदार बैटिंग से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत दिलाई लेकिन मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर कोहली खुद चौंक गए। दरअसल मैच के बाद जब कोहली अपना किट पैक कर रहे थे तब उन्हें यह अहसास हुआ कि उनका एक बल्ला गायब है। यह स्थिति थोड़ी देर तक कोहली के लिए उलझन का कारण बनी लेकिन बाद में इस घटना का खुलासा हुआ और सबको हंसी आ गई।

विराट कोहली के सात में से एक बल्ला गायब

कोहली अपने साथ सात बल्ले लेकर जयपुर आए थे लेकिन जब उन्होंने किट पैक करना शुरू किया तो देखा कि उनके पास सिर्फ छह बल्ले हैं। इस पर वह परेशान हो गए और ढूंढते हुए इधर-उधर देखते रहे। हालांकि यह कोई चोरी नहीं थी बल्कि उनके साथी खिलाड़ी टिम डेविड ने एक शानदार प्रैंक किया था। टिम डेविड ने विराट का एक बल्ला अपने किटबैग में छिपा लिया था ताकि यह देखा जा सके कि विराट को इसका अहसास होने में कितना समय लगता है।

टिम डेविड का मजेदार प्रैंक

आरसीबी की टीम ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें विराट कोहली परेशान होकर बल्ले की तलाश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली कहते हैं, "मेरा सातवां बल्ला कहां गया?" कुछ देर बाद एक साथी खिलाड़ी की मदद से कोहली को पता चलता है कि उनका बल्ला दरअसल टिम डेविड के बैग में है। इसके बाद कोहली मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "तुम सबको इसके बारे में पता था!" और फिर वह अपना बल्ला वापस ले लेते हैं।

 

 

 

इस प्रैंक के बारे में टिम डेविड ने बताया, "विराट बहुत अच्छा खेल रहे थे तो हमने सोचा कि देखेंगे उन्हें कितना समय लगता है यह जानने में कि उनका एक बल्ला गायब है। वह इतने खुश थे कि उन्हें इसका ध्यान ही नहीं गया। बाद में मैंने बल्ला उन्हें वापस दे दिया।"

विराट कोहली की शानदार पारी

इस मैच में विराट कोहली के लिए एक और बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने 62 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। यह उनका आईपीएल में 100वां अर्धशतक था जिसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। इस मैच के बाद उनके आईपीएल 2025 में अब 248 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

विराट की यह शानदार पारी और टीम की जीत उनके फैंस के लिए एक और यादगार पल साबित हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News