Delhi Metro: दिल्ली-NCR के लोगों की बल्ले-बल्ले, नए साल पर मेट्रो मुसाफिर होंगे खुश
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 03:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना फेज-IV A को मंजूरी दे दी। यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी के मास रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क और मजबूत होगा और राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
नई परियोजना में 13 नए स्टेशन
मंजूर की गई योजना के अनुसार, इस परियोजना को तीन साल में पूरा किया जाएगा। इसमें कुल 13 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होगा, जिनमें 10 भूमिगत और 3 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। यह विस्तार दिल्ली मेट्रो के मौजूदा नेटवर्क में महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी जोड़ने में मदद करेगा।
कुल लागत और विस्तार की लंबाई
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना के लिए कुल 12,015 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। फेज-IV A विस्तार से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में लगभग 16 किलोमीटर अतिरिक्त जुड़ेंगे। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगी। इससे राजधानी में शहरी गतिशीलता को मजबूती मिलेगी और यात्रियों को तेज व सुविधाजनक परिवहन मिलेगा।
तीन प्रमुख कॉरिडोर
यह परियोजना तीन मुख्य कॉरिडोर में विस्तारित होगी:
रामकृष्ण आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर: 9.9 किलोमीटर लंबा, लागत 9,570.4 करोड़ रुपये।
एयरोसिटी – एयरपोर्ट टर्मिनल-1 कॉरिडोर: 2.3 किलोमीटर लंबा, लागत 1,419.6 करोड़ रुपये।
तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज कॉरिडोर: 3.9 किलोमीटर लंबा, लागत 1,024.8 करोड़ रुपये।
इस विस्तार से दिल्ली में कनेक्टिविटी में सुधार, ट्रैफिक जाम में कमी और पर्यावरण के अनुकूल स्थायी शहरी परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली मेट्रो का 23वां संचालन वर्ष पूरा
दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को अपने संचालन के 23 साल पूरे किए। वर्तमान में नेटवर्क 352 किलोमीटर से अधिक लंबा है और 10 लाइनों पर 257 स्टेशनों तक फैला हुआ है। इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है।
DMRC को ICI अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (ICI), चेन्नई द्वारा ICI अवार्ड्स 2025 के लिए चुना गया। यह सम्मान मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के लिए "देश में उत्कृष्ट प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट संरचना पुरस्कार" श्रेणी में दिया गया। मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर फेज-IV का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मौजूदा पिंक लाइन का विस्तार है। इसके पूरा होने पर यह भारत की पहली सर्कुलर रिंग मेट्रो लाइन बन जाएगी, जो राजधानी में कनेक्टिविटी और शहरी मोबिलिटी को नया आयाम देगी।
