ऑटो बना OYO! बीच सड़क चलते ऑटो में कपल का लिपलॉक VIDEO हो रहा वायरल
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:39 AM (IST)
नेशनल डेस्क। आजकल सोशल मीडिया के दौर में लोग अपनी निजता (Privacy) और सार्वजनिक मर्यादा के बीच का फर्क भूलते जा रहे हैं। लाइक्स और चर्चा बटोरने की होड़ में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो समाज को असहज कर देती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है जिसमें एक कपल की हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (ट्विटर) पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक युवक और युवती ऑटो-रिक्शा में सफर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर चलते हुए ऑटो के अंदर यह जोड़ा एक-दूसरे को चूमते (Kissing) हुए नजर आ रहा है। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं है कि वे एक सार्वजनिक स्थान पर हैं और आसपास अन्य लोग भी मौजूद हैं। इस नजारे को सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद इसे ऑनलाइन साझा कर दिया गया।
लगता है इन्होंने ऑटो को Oyo समझ लिया है 🤣 pic.twitter.com/Z7va3UvgVk
— Choudhary_ (@Marwadi_girl0) December 20, 2025
ऑटो को समझ लिया OYO
वीडियो के वायरल होने के साथ-साथ इसका कैप्शन भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यूजर ने तंज कसते हुए लिखा— "लगता है इन्होंने ऑटो को ही OYO समझ लिया है।" यह लाइन इंटरनेट पर इतनी मशहूर हुई कि लोग अब इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स बना रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि लोग अब अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे और सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) को ही निजी कमरा मान बैठे हैं।
मर्यादा बनाम व्यक्तिगत आजादी
इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है। लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं:
-
संस्कार और मर्यादा: कई यूजर्स का मानना है कि भारत जैसे समाज में सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी हरकतें अनुचित हैं। बुजुर्गों और बच्चों के सामने इस तरह का व्यवहार शर्मिंदगी पैदा करता है।
-
डिजिटल दिखावा: कुछ लोगों का कहना है कि आजकल युवा रील बनाने या वायरल होने के चक्कर में जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं।
-
कानूनी पहलू: भारत में सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता (Public Obscenity) कानूनन जुर्म है जिसके लिए पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है।
