Payal Gaming Viral Video: सोशल मीडिया पर तहलका: वायरल MMS में पायल Gaming नहीं हैं, सच जानें
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों Payal Gaming Viral Video काफी चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में पायल नजर आ रही हैं। लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि वायरल लिंक पर क्लिक करना बेहद खतरनाक हो सकता है। इस तरह के लिंक मैलवेयर या वायरस फैलाने के लिए बनाए जाते हैं, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी और बैंक अकाउंट तक खतरे में पड़ सकते हैं।
वायरल वीडियो और सोशल मीडिया की हलचल
जैसे ही यह ट्रेंड शुरू हुआ, मीम्स और मजाक की बाढ़ आ गई। लोग वीडियो को खोजने के लिए कई वेबसाइट्स पर जाने लगे। लेकिन पायल ने साफ किया कि यह डीपफेक वीडियो है और इसमें दिख रही महिला पायल नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैलते इस वीडियो ने पहले से ही वायरल हुए 19 मिनट के MMS वीडियो की याद ताजा कर दी, जिसमें हैकर्स आम यूजर्स को मैलवेयर के जाल में फंसाते थे।
साइबर फ्रॉड का बढ़ता खतरा
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, स्कैमर्स ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। Payal Gaming Viral Video देखने के नाम पर कई फर्जी लिंक शेयर किए जा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो सकता है या आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है। यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक से दूर रहें।
पायल का बयान और कानूनी कदम
पायल ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला वह नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पायल की टीम भी लोगों से अपील कर रही है कि वीडियो के लिंक पर न क्लिक करें और फैक्ट चेक किए बिना किसी भी सामग्री को शेयर न करें।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड
वायरल वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर लोगों में कन्फ्यूजन और मजाक की स्थिति बनी। कई लोग वीडियो को असल मानकर खोज करने लगे, तो कुछ ने मीम्स बनाकर हल्का मजाक भी किया। हालांकि अब स्थिति साफ है कि यह AI/डीपफेक वीडियो है, और वास्तविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
