Agniveer News: अग्निवीरों की बल्ले-बल्ले! BSF भर्ती में मिलेगा 50% आरक्षण, केंद्र सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भर्ती प्रणाली में एक महत्वपूर्ण संशोधन करते हुए जनरल ड्यूटी कैडर से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। यह निर्णय Border Security Force Act, 1968 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए लिया गया है। नए प्रावधानों को Border Security Force, General Duty Cadre (Non-Gazetted) Recruitment (Amendment) Rules, 2025 नाम दिया गया है, जो 18 दिसंबर 2025 से प्रभाव में आ चुके हैं।

इस संशोधन का सबसे बड़ा फायदा अग्निपथ योजना के तहत सेवा दे चुके युवाओं को मिलने वाला है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अब BSF में हर वर्ष होने वाली भर्तियों में कुल रिक्त पदों का 50 प्रतिशत हिस्सा पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किया गया है। सरकार का मानना है कि इससे पहले से प्रशिक्षित, अनुशासित और सैन्य माहौल से परिचित युवाओं को सुरक्षा बलों में स्थायी करियर का अवसर मिल सकेगा।

पूर्व सैनिकों के लिए भी रहेगा निश्चित आरक्षण
नए नियमों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कुल रिक्तियों में से एक निश्चित प्रतिशत पूर्व सैनिकों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इसका उद्देश्य सेना में पहले सेवा दे चुके अनुभवी जवानों को प्राथमिकता देना है, ताकि उनके अनुभव और कौशल का लाभ सीमा सुरक्षा बल को मिल सके। इसके साथ ही कॉम्बेटाइज्ड कांस्टेबल ट्रेड्समैन को भी सीधे भर्ती के माध्यम से समायोजित करने का प्रावधान किया गया है, जिससे उनके करियर में आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे।

The Central Government makes rules further to amend the Border Security Force, General Duty Cadre (Non-Gazetted) Recruitment Rules, 2015 by exercising the powers conferred by clauses (b) and (c) of sub-section (2) of section 141 of the Border Security Force Act,1968 (47 of 1968).…

— ANI (@ANI) December 21, 2025

सरकार के इस फैसले को अग्निपथ योजना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे एक ओर जहां अग्निवीरों के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता कम होगी, वहीं दूसरी ओर BSF जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी को प्रशिक्षित और अनुभवी मानव संसाधन उपलब्ध हो सकेगा।

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद
संशोधित भर्ती नियमों के लागू होने से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता आने की संभावना जताई जा रही है। अब विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण और अवसर पहले से तय और स्पष्ट होंगे, जिससे भर्ती से जुड़े भ्रम और विवादों में कमी आ सकती है। कुल मिलाकर, यह बदलाव सुरक्षा बलों के साथ-साथ देश के युवाओं के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News