FB पर एक कुत्ते की मौत की पोस्ट हो रही वायरल, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आए दिन बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचारों के कई किस्से देखने और सुनने को मिल रहे हैं । एेसा ही एक किस्सा चेन्नई की सड़कों पर देखने को मिला । यहां की एक सड़क पर एक बेजुबान भूखा प्यासा कुत्ता एेसी हालत में मिला जिसे देख किसी का भी दिल पसीच जाए लेकिन उसके मालिक ने उस पर कोई रहम न करते हुए उसे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। 


फिर क्या था चेन्नई में जानवरों को आश्रय देने वाले Shravan Krishnan जो Hotel for Dogs के संस्थापक है उन्हें जब इस बात के लिए कॉल आई तो वह तुरंत अपनी टीम के साथ उस कुत्ते को बचाने के लिए वहां पहुंचे लेकिन अफसोस उन्हें वहां पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। कुत्ते की मौत हो चुकी थी और उन्होंने कुत्ते की मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में सारी स्टोरी बयान की ।


बता दें कि जानवरों के साथ हो रहे अत्याचार का ये कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी चेन्नई में एक कुत्ते को छत से नीचे फेंकने वाले मेडिकल के दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News