गुजरात में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसक झड़प, छह लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के कच्छ जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पैदा हुये एक विवाद के चलते हुई हिंसक झड़प में छह लोगों की मौत हो गई। कच्छ (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक एम एस भारदा ने कहा कि छसरा गांव में कुछ समय पहले सरपंच का चुनाव हुआ था, जिसे लेकर मंगलवार की देर रात दो समुदायों के सदस्यों के बीच कहा-सुनी हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस चुनाव में एक महिला प्रत्याशी की जीत हुई थी। चुनाव में हार जाने के बाद एक समुदाय के कुछ सदस्यों ने दूसरे समुदाय के खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया। उस मुद्दे को लेकर झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

अधिकारी के अनुसार झड़प में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए गांव में पुलिस अधिकारियों की एक टीम को तैनात किया गया है। घटना को लेकर दोनों समुदायों के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News