होली पर सस्ते में खरीदें iPhone 16 Pro, बस इतनी रह गई कीमत
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:37 PM (IST)

गैजेट डेस्क. होली के त्योहार से पहले एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 Pro पर शानदार डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। अगर आप iPhone को अपग्रेड करने या नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। विजय सेल्स पर iPhone 16 Pro पर 14,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिससे यह स्मार्टफोन सस्ते में खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 Pro डिस्काउंट ऑफर
iPhone 16 Pro को भारत में 1,19,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन विजय सेल्स की वेबसाइट पर यह फोन अब सिर्फ 1,09,500 रुपये में उपलब्ध है। यानी इस पर 10,400 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक, SBI बैंक और KOTAK बैंक के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। वहीं HDFC बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर 4,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इन सभी ऑफर्स के साथ आप iPhone 16 Pro पर कुल 14,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले है, जो डॉल्बी विजन सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन के दाहिने फ्रेम पर एक डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और कैमरा सेटिंग्स को तुरंत एडजस्ट कर सकते हैं। यह डिवाइस प्रीमियम ग्रेड 5 टाइटेनियम फ्रेम से बना है।
iPhone 16 Pro में एप्पल का इन-हाउस A18 प्रो चिपसेट और 3,367mAh की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।