Poco C85 5G भारत में लॉन्च: 6.9 इंच डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत 10,999 से शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 02:49 PM (IST)
Gadget Desk : Xiaomi की सब-ब्रांड Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco C85 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की C सीरीज का नया हिस्सा है। इसे एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Poco C85 5G तीन अलग-अलग रंगों — Mystic Purple, Spring Green और Power Black में मिलेगा।
फोन में 6.9 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन 106 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग दोनों का सपोर्ट मिलता है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹12,499
6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹13,499
8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹14,499
इंट्रोडक्टरी ऑफर
शुरुआती ऑफर में कीमतें — ₹10,999 / ₹11,999 / ₹13,499
HDFC, ICICI और SBI कार्ड पर ₹1,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट
पहली सेल 16 दिसंबर से Flipkart पर
Poco C85 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और डिजाइन
6.9-इंच HD+ (720×1600) स्क्रीन
120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट
810 निट्स ब्राइटनेस
TUV Rheinland Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly सर्टिफिकेशन
IP64 रेटिंग (धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा)
प्रोसेसर और स्टोरेज
MediaTek Dimensity 6300 (6nm) ऑक्टा-कोर चिपसेट
Mali-G57 MC2 GPU
8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
स्टोरेज 1TB तक बढ़ाने का विकल्प (MicroSD कार्ड)
कैमरा
डुअल रियर कैमरा:
50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8)
QVGA सेंसर
8MP फ्रंट कैमरा (सेल्फी और वीडियो कॉल)
ऑपरेटिंग सिस्टम
HyperOS 2.2 (Android 15 आधारित)
2 Android अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट का वादा
बैटरी और चार्जिंग
6,000mAh बैटरी
33W फास्ट चार्जिंग
10W रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी
5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4
USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक
GPS, Glonass, Beidou, Galileo
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
वजन: 211 ग्राम, मोटाई: 7.9mm
