बिल्ली और सांप की जबरदस्त भिड़ंत का Video Viral, पल भर में ऐसा क्या हुआ कि लोग भी देखकर हो रहे हैरान!
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में एक बिल्ली और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है लेकिन इसका जो अंत हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था। आमतौर पर बिल्ली और सांप की टक्कर में या तो कोई घायल होता है या डरकर भाग जाता है लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और यही चीज़ इसे अलग बनाती है।
बिल्ली और सांप की भिड़ंत
वीडियो की शुरुआत में बिल्ली सांप का पीछा बहुत सावधानी से करती हुई नजर आती है। सांप धीरे-धीरे एक दीवार की तरफ रेंगता है और बिल्ली चुपचाप उसके पीछे-पीछे जाती है। अचानक सांप मुड़कर बिल्ली पर हमला कर देता है। फिर दोनों के बीच कुछ ही सेकेंड में जोरदार भिड़ंत शुरू हो जाती है। सांप हमले करता है तो बिल्ली भी पीछे नहीं हटती और अपने पंजों से पलटवार करती है।
A legendary battle caught on camera: The cunning snake vs. the fearless cat. 🐍🐱 One strikes with venom, the other with precision—who wins? 👀 pic.twitter.com/rtn4eB57hG
— ANT ⟁ (@AntarchyX) March 17, 2025
अब तक सभी को लगने लगता है कि इस भिड़ंत में कोई एक हार जाएगा या कोई डरकर भाग जाएगा लेकिन तभी वीडियो में एक ट्विस्ट आता है। कुछ ही सेकंड बाद दोनों जानवर लड़ाई छोड़कर एक-दूसरे के बगल में शांतिपूर्वक बैठ जाते हैं। न कोई डर न कोई गुस्सा बस दोनों चिल मोड में बैठते हैं।
लड़ाई के बाद दोस्ती?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, "भाई लोग बोले- थोड़ा चिल कर लेते हैं फिर लड़ेंगे।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "ऐसी लड़ाई पहली बार देखी जिसमें कोई हार नहीं रहा बस आराम कर रहा है।"
वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "Legendary battle caught on camera… Bro started chillin" यानी "महाकाव्य लड़ाई कैमरे में कैद... भाई चिल करने लगा।"