पति निकला हैवान, निजी वीडियो कर दिया वायरल, पत्नी बोली- इसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने Porn Star बनने की सनक में अपनी ही पत्नी का निजी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस घिनौनी हरकत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार है और उसकी लोकेशन मुंबई (Mumbai) में ट्रेस की गई है।

पॉपुलर बनने की चाह में किया अपराध

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स (Porn Sites) देखने का आदी था और वहां दिखने वाले किरदारों को ही अपना आइडल मानता था। इसी जुनून में उसने पत्नी के साथ 13 मिनट 14 सेकंड का प्राइवेट वीडियो (Private Video) रिकॉर्ड किया और फिर जानबूझकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

कोई पछतावा नहीं 

जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने साफ कहा, "मैंने जानबूझकर वीडियो अपलोड किया है मुझे कोई पछतावा नहीं... लोग मुझे पहचानें, मैं पॉपुलर बनना चाहता था।"

 

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme : Wife के साथ मिलकर Post Office में खोलें ये खाता, 5 साल में मिलेगा ₹6 लाख का फायदा, जानें कैसे?

 

दहेज की मांग पूरी न होने का गुस्सा

पीड़िता के भाई ने बताया कि इस घिनौनी हरकत के पीछे एक कारण दहेज (Dowry) की मांग भी है। शादी 10 मई को हुई थी और आरोपी शुरू से ही दहेज को लेकर दबाव बनाता था। आरोपी ने 3 लाख रुपये की मांग की थी जिसमें से 2 लाख रुपये दिए गए थे। भाई के मुताबिक मनचाही रकम न मिलने की नाराज़गी में पति ने प्राइवेट वीडियो लीक करने जैसा घिनौना कदम उठाया।

पीड़िता का दर्द: मेरी ज़िंदगी तबाह कर दी

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी है। उसका दर्द बयान करते हुए उसने कहा, "उसने रिश्तेदारों और दोस्तों को वीडियो भेज दिया। मैं सामाजिक रूप से अपमानित हो गई हूं। उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी... वह इंसान नहीं, दरिंदा है।"

पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एफ़आईआर (FIR) दर्ज कर ली है और आरोपी को जल्द ही मुंबई से गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News